भागलपुर, नवम्बर 22 -- भागलपुर : प्रवासी पक्षियों की गिनती की तैयारी शुरू भागलपुर। जिले में प्रवासी पक्षियों की गणना जल्द ही शुरू होगी। इस समय गंगा व कोसी नदी के कछार व इससे सटे जलाशयों में प्रवासी पक्षियों की भरमार है। एशियन वाटरबर्ड सेंसस के तहत वन विभाग की टोली जगह-जगह घूमकर प्रवासी पक्षियों की गणना करेंगे। पक्षियों की गणना भागलपुर समेत पूरे राज्य के आद्रभूमि यानी वेटलैंड में आयोजित की जाएगी। भागलपुर से सटे कटिहार, बांका, जमुई समेत अन्य जिलों में प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...