भागलपुर, जून 16 -- भागलपुर। कटिहार की रहने वाली इंटर की छात्रा की मौत कैसे हुई यह जानने के लिए उसके परिजन लगातार पुलिस के संपर्क में हैं। बुधवार की रात छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। गुरुवार को छात्रा का शव खंजरपुर स्थित लॉज के कमरे से बरामद किया गया था। उसके पिता ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने लॉज मालिक और बेटी की रूममेट पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पिता के बयान पर केस दर्ज किया गया है। हत्या के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...