भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर। दुर्गा पूजा पंडाल में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। महिला व पुरुष पदाधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विसर्जन के दौरान सुरक्षा को लेकर मुख्यालय से अतिरिक्त बल मिलेंगे। पूजा समितियों के लिए लाइसेंस अनिवार्य किया गया है। बिना लाइसेंस वाले जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। ट्रैफिक संधारण को लेकर पर्याप्त संख्या में पदाधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...