भागलपुर, सितम्बर 30 -- भागलपुर। दुर्गा पूजा पंडालों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बने पंडालों में महिला और पुरुष पुलिस पदाधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सादे लिबास में भी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। पंडाल के बाहर मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी पर पुलिस की टीम नजर रख रही है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...