भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर। तिलकामांझी थाना क्षेत्र में जज आवास के बाहर पुलिस पर हमला करने के आरोपियों की तलाश की जा रही है। सोमवार की शाम आरोपियों ने पीरपैंती पुलिस पर हमला कर दिया था। पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले के अभियुक्त लवकुश को गिरफ्तार किया था। उसे जेल ले जाने के दौरान आरोपी और उसके परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पदाधिकारी का गला दबाया और जवानों की पिटाई कर दी। सरकारी हथियार छीनने का भी प्रयास किया गया। पीरपैंती थाना में पदस्थापित पदाधिकारी के बयान पर तिलकामांझी थाना में केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...