भागलपुर, फरवरी 20 -- भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 26 फरवरी को आयोजित होने वाली सभा की सुरक्षा में राज्य भर से आए पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की प्रतिनियुक्ति होगी। सभा के दौरान हजारों पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। राज्य भर के विभिन्न जिलों से आए 45 डीएसपी की भी उस दौरान प्रतिनियुक्ति रहेगी। भागलपुर के आस-पास के जिलों में पदस्थापित आईपीएस भी सुरक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे। पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा में प्रतिनियुक्त होने वाले पुलिस वालों की लिस्ट भी भेज दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...