भागलपुर, फरवरी 23 -- भागलपुर। सोमवार को प्रधानमंत्री की सभा होने के बाद जिले में फिर से अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी को अभियान चलाया जाएगा। हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट जैसी घटनाओं में शामिल अपराधियों की जल्दी गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी ने सभी थानेदार को निर्देश दिया है। तिलकामांझी, बरारी, जीरोमाइल, नाथनगर, जगदीशपुर, कहलगांव, पीरपैंती और जोगसर सहित अन्य थानों में दर्ज कांड में काफी संख्या में अभियुक्त फरार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...