भागलपुर, मार्च 12 -- भागलपुर। बुधवार सुबह जिलाधिकारी कार्यालय के समीप से डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के चापानल मरम्मती दल को प्रखंड और पंचायत में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भीषण गर्मी की संभावना को देखते हुए यह दल उन गांवों में जाकर चापानल को दुरुस्त करेगा। जहां जलस्तर काफी नीचे चला गया है अथवा बीते साल जहां का जलस्तर नीचे गिरने से चापानल से पानी नहीं मिल पा रहा था। इस मौके पर डीडीसी, पंचायत राज पदाधिकारी, पीएचईडी के अभियंता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...