भागलपुर, मई 20 -- भागलपुर। पाकिस्तान बॉर्डर पर आतंकियों की खोज में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में शामिल सेना की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी भिठ्ठा निवासी चंद्रदेव यादव के पुत्र हवलदार संतोष कुमार की मौत हो गई। हालांकि कुछ परिजनों का दावा है कि गोली लगने से जवान की शहादत हुई है। आधिकारिक पुष्टि का अभी इंतजार किया जा रहा है। मंगलवार की सुबह उनके परिजनों को इस हादसे की जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया है। संतोष यादव का साला भी नौशेरा सेक्टर के पास ही दूसरे यूनिट में ड्यूटी पर तैनात था। उन्होंने ही घरवालों को यह जानकारी दी है। जवान के पार्थिव शरीर को उनके घर लाने की तैयारी चल रही है। परिजनों ने बताया कि संतोष यादव की तैनाती नौशेरा सेक्टर में थी। सोमवार की रात...