भागलपुर, दिसम्बर 20 -- भागलपुर : परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन 11 जनवरी तक भागलपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भागीदारी को लेकर 11 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी रहेगी। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा कार्यालय ने जिले के 182146 छात्रों के पंजीयन का लक्ष्य तय किया है। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश पत्र जारी किया है। इसके तहत प्रखंडवार छात्रों की संख्या तय कर दी गई है। इस कार्यक्रम में कक्षा छह से 12वीं तक के छात्र भाग लेंगे। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भागीदारी के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाती है। इसके तहत संबंधित पोर्टल पर ऑब्जेक्टिव प्रश्न भी पूछे जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...