भागलपुर, जनवरी 15 -- भागलपुर। जिला के आकांक्षी प्रखंडों में विकास की गति एवं सूचक संकेतकों में प्रगति को लेकर गुरुवार को समीक्षा भवन में मीटिंग हो रही है। बताया जा रहा है कि नीति आयोग की टीम अगले हफ्ते भागलपुर आ रही है। वह तमाम आकांक्षी प्रखंडों का दौरा कर विषय वार अवयवों की हकीकत का पता करेगी। सबौर, नाथनगर, पीरपैंती आदि प्रखंड में नीति आयोग के निर्देश पर काम किया जा रहा है। दो दिन पहले ही डीडीसी ने इन प्रखंडों का दौरा किया था और प्रगति की समीक्षा की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...