भागलपुर, मई 8 -- भागलपुर। राजस्व शाखा में नारायणपुर के पूर्व सीओ अजय कुमार सरकार की कुंडली खंगाली जा रही है। दरअसल विभाग ने अजय कुमार सरकार के खिलाफ लगाए गए प्रपत्र 'क के आरोपों के संबंध में प्रतिवेदन मांगा है। सीओ पर दाखिल-खारिज के एवज में महिला से शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है। उन्हें इस आरोप में गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था। विभाग ने कहा कि पूर्व सीओ पर आरोप गंभीर प्रकृति के हैं। ऐसी स्थिति में तथ्यात्मक प्रतिवेदन और पुलिस केस की अद्यतन स्थिति से संबंधित रिपोर्ट अविलंब भेजने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...