भागलपुर, मई 2 -- भागलपुर। नगर निगम प्रशासन पीक ऑवर में शहर के प्रमुख मार्गों में कचरे की सफाई करा रहा है। जिससे जाम की समस्या तो उत्पन्न हो ही रही है, साथ ही बदबू से राहगीरों का सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है। बताया गया कि एक मई को मजदूर दिवस की छुट्टी को लेकर शुक्रवार सुबह सफाई शुरू हुई। कचरे को ढोने के लिए जेसीबी और ऑटो टिपर को लगाया गया है। जो सभी प्रमुख क्षेत्र में सफाई के बाद एकत्रित कचरे उठाने में लगा है। सैंडिस मैदान और मनाली चौक के पास सफाई की विशेष व्यवस्था है। यहां पत्ते गिरने से सड़क पर काफी अधिक गंदगी फैल जाता है। इसलिए हरेक दो घंटे में यहां सफाई की व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...