भागलपुर, मार्च 11 -- भागलपुर। शहर में लगातार बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप से बचाव को लेकर नगर निगम की ओर से फॉगिंग शुरू हो चुकी है। फॉगिंग का कार्य अभी 19 मार्च तक चलेगा। इस क्रम में मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड चार-पांच व छह, वार्ड 17-18 व 19, वार्ड 32-33 व 34 तथा वार्ड 42-43 व 44 में फॉगिंग कराई गई। नगर निगम की ओर से जारी रोस्टर के अनुसार इन 10 दिनों के भीतर सभी वार्डों में कुल तीन-तीन बार फॉगिंग कराई जानी है। वहीं हर पांचवें दिन वार्डों में फॉगिंग की दोबारा बारी आ जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...