भागलपुर, मई 8 -- भागलपुर। नगर निगम में हुई सामान्य बोर्ड की बैठक में शहर में विकास की योजनाओं पर जोर दिया गया। इसमें सफाई, बिजली और पेजयल इन तीन मुद्दों पर सभी पार्षदों तथा निगम अधिकारियों के बीच भी विकासात्मक कार्यों पर सहमति बनी। इसके अलावा ईईएसएल के बकाया तीन करोड़ 50 लाख रुपये के भुगतान किये जाने के बाद अब स्ट्रीट लाइट की खरीदारी का भी रास्ता खुल गया है। अब निगम क्षेत्र में पांच हजार स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की योजना है। जल्द ही इसको लेकर टेंडर भी जारी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...