भागलपुर, जून 9 -- भागलपुर। नगर निगम के वार्ड संख्या 10 में हो रहे उप चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की संवीक्षा प्रकिया आज शाम 3 बजे खत्म हो जाएगी। इसके बाद 10 से 12 जून तक अभ्यर्थिता वापसी की तिथि निर्धारित है। अब तक चार नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। इसमें एक का पर्चा रद्द किया गया है। अभ्यर्थी का वापसी के पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक का आवंटन 13 जून को किया जाएगा। बता दें कि 28 जून को मतदान होगा तथा 30 जून को मतगणना कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...