भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर। नगर निगम के वार्ड संख्या 10 में हो रहे उप चुनाव के लिए कई कोषांगों का गठन किया गया है। निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम दिनेश राम ने बताया कि कोषांगों में कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। इन कर्मियों को प्रशिक्षण दिए जाने की कार्रवाई हो रही है। चुनाव में दो महिला समेत तीन प्रत्याशी हैं। तीनों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। बता दें कि भागलपुर में 28 जून को उप चुनाव होंगे। जबकि 30 जून को ईवीएम में पड़े मतों की गणना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...