भागलपुर, जुलाई 1 -- भागलपुर। नाबालिग बच्ची के साथ गलत करने वाले सौतेले पिता को पुलिस मंगलवार को कोर्ट में प्रस्तुत करेगी। वहां से उसे जेल भेजा जाएगा। बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर में रहने वाली पीड़िता की मां ने अपने दूसरे पति के विरुद्घ महिला थाना में केस दर्ज कराया है। बच्ची ने बताया है कि उसका सौतेला पिता धमकी देकर उसके साथ गलत कर रहा था। बच्ची दो महीने की गर्भवती हो गई थी। आरोपी को महिला थाना की पुलिस ने सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...