भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर। शहरी क्षेत्र में नशीले पदार्थ के तस्करों के विरुद्ध पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है। मंगलवार को ऑपरेशन के दौरान शहर के इशाकचक, तिलकामांझी, बरारी, जोगसर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। ठेला भी जब्त किया गया। एसएसपी हृदय कांत ने ऑपरेशन क्लीन चलाने का निर्देश दिया है। एसपी सिटी शुभांक मिश्रा की निगरानी में डीएसपी सिटी अजय चौधरी के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...