भागलपुर, नवम्बर 27 -- भागलपुर : नशीले पदार्थ की तस्करी की सूचना पर तुरंत होगी कार्रवाई भागलपुर। नशीले पदार्थ की तस्करी को लेकर सूचना मिलने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। कार्रवाई में लापरवाही पाए जाने पर उक्त पदाधिकारी के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी। एसएसपी हृदय कांत ने सभी थानेदार और एएलटीएफ प्रभारियों को इसको लेकर निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शराब सहित अन्य नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई और बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...