भागलपुर, नवम्बर 5 -- भागलपुर। नशीले पदार्थ और अवैध हथियार की तस्करी के विरुद्ध पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चला रही है। शहरी क्षेत्र की बात करें तो जोगसर, तिलकामांझी, तातारपुर, नाथनगर, मोजाहिदपुर, बबरगंज, बरारी, औद्योगिक प्रक्षेत्र, विवि सहित अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है। एसएसपी हृदय कांत ने सभी थानेदार को सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया है। शराब की तस्करी पर रोक को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...