भागलपुर, नवम्बर 26 -- भागलपुर : नशामुक्ति दिवस पर लोगों को किया जागरूक भागलपुर। बुधवार को नशामुक्ति दिवस के मौके पर मद्यनिषेध विभाग की तरफ से सैंडिस कंपाउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभाग के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई और वहां मौजूद लोगों से नशे से बचने की अपील की गई। इस दौरान मद्यनिषेध विभाग भागलपुर में सहायक आयुक्त प्रमोदित नारायण ने भी अपनी बात रखी। नशा करने से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक असर की जानकारी भी दी गई। बिहार में शराबबंदी है और ऐसे में शराब की खरीद, बिक्री और सेवन को गैरकानूनी बताया और ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की बात भी कही गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...