भागलपुर, नवम्बर 12 -- भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित नशामुक्ति केंद्र में मधेपुरा के अमरेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पिछले साल 30 जून की रात अमरेश की उक्त नशामुक्ति केंद्र में पीटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपी वहां सीसीटीवी साथ लेकर फरार हो गए थे। केंद्र के संचालक पूर्णिया के सुमित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। उसने पूछताछ में बताया था कि खरीक के सौरभ की पिटाई से अमरेश की मौत हुई थी। सौरभ पकड़ में नहीं आ सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...