भागलपुर, दिसम्बर 6 -- भागलपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को शहर के 15 केंद्रों पर होगा। इसको लेकर एसडीएम के स्तर से दंडाधिकारियों की तैनाती की तैयारी की जा रही है। एसडीएम कार्यालय में दंडाधिकारियों के नाम की क्वेरी शुरू हो गई है। परीक्षा का आयोजन एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। परीक्षा में 8967 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में 100 अंक के 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों का नामांकन नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...