भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर । नवरात्र की सप्तमी तिथि को जिले के सभी पूजा पंडालों व मंदिरों के पट खोल दिए गए हैं। यहां स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन व पूजा-पाठ के लिए भक्तगण पहुंचने लगे हैं। सप्तमी की रात्रि में पत्रिका प्रवेश पूजा व कालरात्रि निशा पूजा होगी। मंगलवार को अष्टमी तिथि पर मंदिरों व पूजा पंडालों में विशेष पूजा के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग जाएगा। अष्टमी को लोग उपवास भी रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...