भागलपुर, नवम्बर 22 -- भागलपुर। बिहार के नये मंत्रियों से भागलपुर वासियों को विकास की बड़ी आस है। नये मंत्रियों में अधिकतर पावरफूल मंत्री अंग प्रदेश से ही हैं। कद्दावर नेता सम्राट चौधरी भागलपुर सीमा से सटे इलाकों के रहने वाले हैं। वे अभी ग़ृह मंत्री हैं। ऐसे में विधि व्यवस्था से संबंधित सारे काम कराने की जिम्मेदारी उन्हीं पर है। श्रेयसी सिंह खेल मंत्री हैं। वे भागलपुर से जुड़ी रही हैं। ऐसे में भागलपुर में खेल संरचनाओं को विकसित करने की जिम्मेदारी उन पर है। ऐसा भागलपुर के लोग मानते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...