भागलपुर, मई 26 -- भागलपुर। सदर के नये एसडीओ विकास कुमार ने सोमवार को कार्यालय में पदस्थापित तमाम कर्मियों से मुलाकात की और उन्हें आवंटित काम के बारे में जानकारी ली। एसडीओ ने अपने काम की प्राथमिकता भी बताई। बताया कि लोक शिकायत के मामले को प्राथमिकता के साथ निपटाएं। लंबित कामकाज उन्हें पसंद नहीं है। कोर्ट या वरीय अधिकारियों के दिए गए निर्देशों की संचिका उन्हें समय से उपस्थापित करें। ताकि नाहक देरी न हों। वे आपूर्ति शाखा के कर्मियों से भी मिले और जरूरी निर्देश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...