भागलपुर, अप्रैल 21 -- भागलपुर। नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल अबतक बेनतीजा है। हालांकि बीते शनिवार को सफाई मजदूरों को महापौर-उप महापौर समेत सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने भी वार्ता के लिए बुलाकर उन्हें समझाने की कोशिश की थी, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकल सका। सफाई कर्मी अपनी वेतन वृद्धि की मांग पर अड़े रहे। इधर, निगम प्रशासन का कहना है कि सफाई मजदूरों की नियमानुसार सभी मांगें मानने को वह तैयार है, लेकिन ये मजदूर अकुशल कामगार की श्रेणी में हैं। उन्हें अकुशल श्रेणी के कामगार का ही वेतन मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...