भागलपुर, अप्रैल 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 33 बरहपुरा में जलमीनार निर्माण का कार्य फिलहाल एक-दो दिनों के लिए स्थगित हो गया है। इस मामले में बुडको के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बरहपुरा में जलमीनार का निर्माण होना है। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर से आदेश मिला था। अब आगे फिर जैसा आदेश मिलेगा, उसके हिसाब से कार्य किया जाएगा। दो-तीन दिनों बाद फिर से कार्य शुरू करने की पहल होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...