भागलपुर, फरवरी 16 -- भागलपुर। हबीबपुर थाना क्षेत्र में हुए बम विस्फोट की जांच दोबारा किए जाने के बाद भी संदिग्ध की पहचान नहीं हो सकी है। पिछले साल एक अक्टूबर को खिलाफत नगर में हुए बम विस्फोट में आठ बच्चे जख्मी हो गए थे। उक्त मामले में एक जख्मी बच्चे की मां के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था। योगदान देने के बाद एसएसपी हृदय कांत ने बम विस्फोट मामले की जांच फिर से करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...