भागलपुर, मार्च 6 -- भागलपुर। भागलपुर रेंज में पुलिस पदाधिकारियों के कार्य की दूसरे चरण की अनुमंडलवार समीक्षा जल्दी ही शुरू होगी। आईजी विवेक कुमार होली बाद समीक्षा शुरू करेंगे। पहले चरण में भागलपुर, बांका और नवगछिया पुलिस जिले के कई पदाधिकारियों की लापरवाही सामने आई थी। आईजी ने उन्हें चेतावनी दिया था। दूसरे चरण में लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की बात उन्होंने कही है। थाना स्तर पर आईओ की केस डायरी के साथ ही इंस्पेक्टर और डीएसपी की प्रगति रिपोर्ट और सुपरविजन की समीक्षा की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...