भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर। नवरात्र शुरू होने में अब महज दो दिन शेष बचे हैं। 21 सितंबर को महालया का आयोजन होगा। वहीं 22 सितंबर से दशहरे का शुभारंभ होगा। आयोजन को लेकर शहर के दुर्गा पूजा समितियों ने तैयारी तेज कर दी है। जिला प्रशासन द्वारा तय सात मानकों के पालन करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। शहर में मारवाड़ी पाठशाला, दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, कचहरी चौक, मिरजानहाट समेत जिले भर में दुर्गापूजा को लेकर आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण जारी है। नवरात्र की सप्तमी तिथि से मंदिरों व पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पट खोल दिए जाएंगे। इस बार पंडाल का थीम देश के प्राचीन मंदिरों के आधार पर तय किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...