भागलपुर, सितम्बर 25 -- भागलपुर। मां दुर्गा की प्रतिमाओं वाले पंडाल में सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की है। पंडालों के अंदर सादे लिबास में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति रहेगी। पंडाल के बाहर भी भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तैनाती की जाएगी। सप्तमी से लेकर दशहरा वाले दिन तक के लिए ट्रैफिक की भी उचित व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए डीएसपी ट्रैफिक को रूट निर्धारण करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...