भागलपुर, सितम्बर 25 -- भागलपुर में दुर्गा पूजा के पंडालों की सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। इस बैठक में तय किया गया कि पंडालों के अंदर और बाहर दोनों जगह पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पंडालों के भीतर, सुरक्षा के लिए सादे कपड़ों में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। यह कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उठाया गया है। पंडालों के बाहर, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधिकारी और जवानों की तैनाती की जाएगी। यह व्यवस्था सप्तमी से लेकर विजयादशमी तक जारी रहेगी, ताकि शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न हो सके। इसके अलावा, यातायात (ट्रैफिक) व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है। डीएसपी ट्रैफिक को इस अवधि के लिए विशेष ट्रैफिक रूट निर्धारित करने का निर्देश ...