भागलपुर, अप्रैल 8 -- भागलपुर। बबरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक दीपक के आत्महत्या मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकी है। नौ मार्च की रात दीपक ने आत्महत्या कर ली थी। उससे पहले उसने तीन मिनट का वीडियो बनाया था जिसमें पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। दीपक ने आठ पन्ने का सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें बताया था कि पत्नी उसे छोड़कर मायके में रहती है। उसके नंबर को भी पत्नी ने ब्लॉक कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसके वीडियो और सुसाइड नोट की भी जांच हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...