भागलपुर, अगस्त 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर जिला में बाढ़ की स्थिति गुरुवार को और गंभीर हो गयी। भागलपुर शहर से सटे दियारे पर गंगा नदी की तेज धारा बह रही है। दियारे पर मौजूद शंकरपुर पंचायत, रत्तीपुर बैरिया पंचायत के दर्जनों गांव के लोग अपने घरों को छोड़कर पलायन को मजबूर हो रहे हैं। हजारों की आबादी शहर के हवाई अड्डा परिसर, टीएनबी कॉलेजिएट मैदान, किलाघाट समेत अन्य सुरक्षित जगहों पर पहुंच रहे हैं। बाढ़ पीड़ितों के साथ उनके मवेशी व परिवार के सदस्य भी साथ-साथ पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...