भागलपुर, नवम्बर 5 -- भागलपुर। जिले के सभी थाना परिसर में गुंडा परेड का आयोजन किया जा रहा है। थाना स्तर पर संधारित गुंडा रजिस्टर में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं उन्हें परेड में शामिल होने को कहा गया है। हाल के दो महीने में गुंडा रजिस्टर में काफी संख्या में नए नाम जोड़े गए हैं। चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। पिछले चुनाव के दौरान हिंसक घटनाओं में शामिल और शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध भी निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...