भागलपुर, अक्टूबर 9 -- भागलपुर। गंभीर कांडों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सख्ती बढ़ गई है। पुलिस मुख्यालय के आदेश के आलोक में एसएसपी हृदय कांत ने सभी थानेदार को इसको लेकर निर्देश दिया है। हत्या, लूट, डकैती, सांप्रदायिक और चुनावी हिंसा की घटनाओं को अंजाम देने के बाद फरार हुए अपराधियों की लिस्ट तैयार कर उन्हें जल्दी गिरफ्तार करने को कहा गया है। गिरफ्तारी की रोजाना रिपोर्ट एसएसपी को भेजना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...