भागलपुर, अगस्त 25 -- भागलपुर । जिले में मंगलवार को गणेश चतुर्थी, चौरचंदा व तीज का त्योहार श्रद्धा-भाव के साथ मनाया जाएगा। महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना से तीज को लेकर दिनभर उपवास रखेंगी। त्योहार को लेकर सोमवार सुबह से ही पूजन सामग्री, फल, कपड़े व आभूषणों की खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ बढ़ गई। वहीं बांस की कमाची से बने डलिया को खरीदने महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ दिखी। तीज व्रती नीतू चौधरी ने बताया कि वह तिलकामांझी चौक के पास बाजार में फल व कपड़े खरीदने शाम में जाएंगी। इस समय बाजार में काफी भीड़ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...