भागलपुर, जुलाई 11 -- भागलपुर। हबीबपुर थाना क्षेत्र के बदरेआलमपुर में घटित ताज उद्दीन हत्याकांड में महिलाओं की संलिप्तता पर जांच के बाद ही उनके अभियुक्तिकरण पर पुलिस निर्णय लेगी। सोमवार की देर रात ताज की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना में उसके भाई कोनैन पर भी चाकू से हमला किया गया था जिसमें वह जख्मी हो गया था। मायागंज स्थित अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। आरोपी के घर की महिलाओं के नाम भी केस में दिए गए हैं जिनकी संलिप्तता पर पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...