भागलपुर, नवम्बर 12 -- भागलपुर । जिले की सात विधानसभा सीटों पर मंगलवार को हुए मतदान के बाद देर शाम से बुधवार तड़के सुबह तक मतदान कर्मियों ने मतगणना केंद्र पर इवीएम, वीवीपैट व कागजात जमा कराया। मतगणना केंद्र राजकीय पॉलिटेक्निक व महिला आईटीआई परिसर में सभी विधानसभा के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। दोनों केंद्रों पर पर बारी-बारी से बूथ संख्या के आधार पर मतदान सामग्री जमा होते रहे। सामान जमा करने के लिए पोलिंग पार्टी ठंड में पूरी रात ठिठुरते रहे। वहीं मतदान सामग्री जमा करने के बाद पोलिंग पार्टी अपने-अपने घरों की ओर निकलते रहे। अब 14 नवंबर को सुबह सात बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...