भागलपुर, मई 28 -- भागलपुर। तिलकामांझी बस अड्डे परिसर में बने ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का ट्रायल 31 मई को लिया जाएगा। इस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च (आईडीटीआर) की टीम यहां पहुंचेगी। जो परिवहन अधिकारियों के साथ ट्रैक पर चार व दो पहिया वाहनों का ट्रायल लेगी। इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। ट्रैक के साइड में उगे झाड़ियों की सफाई कराने के साथ उपकरणों का टेस्ट किया जा रहा है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सिफारिश और बहानों के दिन जाने वाले हैं। शहर का टेस्टिंग ट्रैक को आटोमेटेड कर दिया गया है। 31 मई को ट्रायल लिया जाना है जिसमें उपकरणों की जांच के बाद रिपोर्ट तैयार होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...