भागलपुर, दिसम्बर 31 -- भागलपुर : ड्राइवरों का होगा प्रशिक्षण, तैयार हो रही है सूची भागलपुर । जिले के सभी सरकारी और निबंधित चालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में परिवहन सचिव ने निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। परिवहन सचिव ने रोडवेस बस, अनुबंधित वाहनों के चालकों को प्रशिक्षण दिए जाने की जानकारी अधिकारियों को दी है। वीसी में कहा गया कि सड़क सुरक्षा को देखते हुए प्रशिक्षण जरूरी है। हालांकि सभी चालकों को प्रशिक्षण की बात कही गई लेकिन सरकारी और अनुबंधित वाहन चलाने वाले लोगों की सूची बनाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...