भागलपुर, जुलाई 23 -- भागलपुर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को शहरी क्षेत्र में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान की जांच की। इस क्रम में पूरी टीम के साथ जवारीपुर, बरारी और कुछ अन्य मोहल्ले में बूथों पर हो रहे काम की जानकारी ली। बूथों पर बीएलओ से बात कर समस्याओं को सुना। वहीं कुछ मतदाताओं से भी बातचीत की गई। डीएम ने मतदाताओं के तमाम सवालों का जवाब दिया। डीएम ने कहा कि किसी भी योग्य मतदाताओं का नाम नहीं हटाया जाएगा। सिर्फ ऐसे मतदाताओं को बीएलओ को सही व सटीक जानकारी देनी होगी। इस मौके पर सदर एसडीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...