भागलपुर, दिसम्बर 9 -- भागलपुर। पीरपैंती के पूर्व बीडीओ चन्द्रशेखर झा की पेंशन राशि सरकार ने जब्त सृजन घोटाले में उनकी संलिप्तता को लेकर जब्त कर ली है। इस आशय का पत्र सामान्य प्रशासन विभाग ने भागलपुर के डीएम को ईमेल और डाक के जरिए भेजकर उपलब्ध करा दिया है। भागलपुर में पदस्थ रहे बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी पर ठोस अनुशासनिक कार्रवाई पहली बार की गई है। पूर्व बीडीओ पर पीरपैंती प्रखंड कार्यालय से 4,52,88,246 रुपये की अवैध निकासी मामले में शामिल होने का आरोप था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...