भागलपुर, मार्च 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। खिरनीघाट स्थित डायट परिसर में तीन दिवसीय कला महोत्सव का आयोजन शुरू हो गया है। पहले दिन जिले के चारों शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में से डायट भागलपुर के प्रतिभागियों का दबदबा रहा। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को प्रतिभागी रोल प्ले प्रतियोगिता में अपना दम-खम दिखा रहे हैं। इस बाबत डायट की प्रभारी प्राचार्य श्रुति ने बताया कि कला महोत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इस पूरे आयोजन का उद्देश्य युवाओं को बिहार और बिहारी कला संस्कृति के प्रति जागरूक करना है। इसी क्रम में यह आयोजन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...