भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर। तिलकामांझी में स्थित तनिष्क ज्वैलरी शॉप सहित बिहार झारखंड के अन्य आभूषण दुकानों में डकैती की योजना बनाने वाले गिरोह के फरार सदस्यों तक पहुंचने के लिए भागलपुर पुलिस कई जिलों की पुलिस से संपर्क कर रही है। इशाकचक थाना क्षेत्र से पकड़े गए गिरोह के सदस्य मो मुमताज ने पुलिस को बताया था कि पश्चिम बंगाल के जेल में बंद अपराधी ने ज्वैलरी शॉप में डकैती की योजना बनाई थी। मुमताज की निशानदेही पर ही एसटीएफ और वैशाली पुलिस ने अन्य आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...