भागलपुर, दिसम्बर 23 -- भागलपुर। इन दिनों जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य खराब पड़ने लगा है। घने कोहरे के बीच बाइक पर स्कूल जाने की समस्या शहर से लेकर गांव तक एक जैसी है। ऐसे में जिला प्रशासन आज कोई बड़ा निर्णय ले सकता है। अभी सुबह 9 बजे से पहले स्कूल खोलने पर रोक लगाया गया था। अब संभावना जताई जा रही है कि आज शाम तक स्कूल बंदी को लेकर बड़ा फैसला प्रशासन की ओर से लिया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...