भागलपुर, जून 26 -- भागलपुर। वंदे भारत एक्सप्रेस पर पिछले दिनों हुए पत्थरबाजी और मवेशी कटने की घटनाओं के बाद से ही रेल अधिकारी दुमका रेलखंड के आसपास सक्रिय हैं। पत्थर मारकर लोकल ट्रेन से यात्री को जख्मी करने के बाद मोबाइल छिनतई की घटना की भी जांच की जा रही है। इसी बीच आरपीएफ ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। पिछले कई दिनों से टेकानी व आस पास के क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को भी आरपीएफ ने जगदीशपुर, टेकानी, लोकनाथ मध्य हाई स्कूल, पौड़ेयाहाट, हटपुरैनी हाल्ट व अमवर गांव में लोगों को रेल सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। लोगों से अपील की गई कि ट्रैक में किसी तरह का व्यवधान नहीं करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...