भागलपुर, अप्रैल 21 -- भागलपुर। टोटो चोर गिरोह के सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है। शहरी क्षेत्र में टोटो चोरी कर 15-20 हजार में बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया था। पुलिस ने चोरी के 20 टोटो सहित अन्य सामान बरामद किए थे। गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया था कि उक्त गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए गए ज्यादातर आरोपी घोघा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...